बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बुधवार यानी 8 जून को अपना 47वां बर्थडे मनाया. इस ख़ास मौक़े परउनकी अपकमिंग फिल्म निक्कमा (Nikamma) की स्टार कास्ट ने शिल्पा के दिन को और खास बना दिया. अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया ने अनोखा बर्थडे सरप्राइज दिया है.
दरअसल शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें निक्कमा स्टार कास्ट उन्हें बिना बताए उनके घर पर पहुंच गई.
अपने घर पर सबको देख कर शिल्पा चौंक गई. वीडियो में शिल्पा टीम के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.बाद में केक काट कर शिल्पा ने अपना बर्थडे मनाया.
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है कि 'मेरा यह जन्मदिन अब तक सबसे खास जन्मदिन है. साथ ही एक्ट्रेस ने अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) और शर्ली सेतिया (Shirley Setia) समेत निक्कमा की पूरी टीम को धन्यावाद कहा.
इसके अलावा फैंस से लेकर परिवार के लोगों तक से शिल्पा को खूब बधाइयां मिली. उनकी फिल्म निकम्मा 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें :Shilpa Shetty Birthday: इंस्टाग्राम पर शिल्पा के डांस वीडियो के हैं लाखों फैंस, देखिए कुछ चुनिंदा वीडियो