Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वो वर्कआउट करने का एक भी चांस नहीं छोड़तीं. हाल ही में शिल्पा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बस के अंदर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं. शिल्पा खूब पुल-अप, पुश-अप्स और लंजेस कर रही हैं.
इस मंडे मोटीवेशन वीडियो में शिल्पा अपने फैंस को जबरदस्त फिटनेस गोल्स देती नजर आ रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि शिल्पा एक बस में हैं. ये बस उन्हें एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट के पास लेकर जा रही है और बस में सिर्फ शिल्पा नजर आ रही हैं. शिल्पा ने इस खास मौके का फायदा उठाया और बस में ही एक्सरसाइज शुरू कर दी.
ये भी देखें: Mithun Chakraborty को इस बीमारी के लिए कराया गया अस्पताल में भर्ती, बेटे मिमोह ने दी हेल्थ अपडेट
शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मंडे मोटिवेशन चल रहा है... सिर्फ इसलिए क्योंकि बस खाली थी. कुछ पुल अप्स किए, कुछ पुश अप्स और लंजेस. शिल्पा ने न सिर्फ बस में एक्सरसाइज की बल्कि इसके बाद बस को वेट टीश्यू से डिसइन्फेक्ट भी किया. एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.