ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) की शूटिंग पूरी कर ली है. 3 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेट की कुछ फोटोज शेयर कर एक नोट लिखा है.
ऋतिक ने कहा कि,'वेधा बनना मेरे पहले किए गए सभी कामों से एकदम अलग है. मुझे 'हीरो' होने के फेज़ को तोड़ना था और एक एक्टर के रूप में पूरी तरह से अनएक्सप्लोर्ड टेरिटरी में कदम रखना था. यह सफर ऐसा लगा जैसे कि मैं ग्रेजुएशन कर रहा था.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मेरे डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री ने मुझे एक ट्रेडमिल पर रखा. सैफ अली खान (Saif Ali Khan),राधिका आप्टे (Radhika Apte), रोहित सराफ (Rohit Suresh Saraf) और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) के साथ काम करने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला.'
विक्रम और बेताल पर आधारित ये फिल्म शानदार एक्शन क्राइम थ्रिलर है. इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर की कहानी बताई गई है.
'विक्रम वेधा' 30 सितंबर 2022 को पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : रिपोर्ट: Salman Khan की फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali में नजर आएंगी Palak Tiwari,जानिए क्या होगा उनका रोल