तीन साल पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकीं जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने कर्नाटक (Karnataka) में हो रहे हिजाब विवाद (Hijab Row) पर अपनी बात रखी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर विरोध जताया और कहा कि मैं इससे दुखी हूं.
जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा - ‘ये धारणा चली आ रही है कि हिजाब एक पसंद है, गलत जानकारी. सुविधा या अज्ञानता की वजह से ऐसी धारणा बनी है. इस्लाम में हिजाब पसंद नहीं बल्कि दायित्व है. इस तरह जब एक महिला हिजाब पहनती है तो वो उस ईश्वर की ओर से दिए गए दायित्व को पूरा कर रही है, जिसे वो प्यार करती है और खुद को उसे समर्पित कर दिया है.’
ये भी देखें :राजीव कपूर और संजय दत्त की फिल्म Toolsidas Junior का ट्रेलर हुआ रिलीज, 4 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
जायरा ने आगे लिखा- ‘एक महिला के रूप में मैं कृतज्ञता और विनम्रता के साथ हिजाब पहनती हूं. मैं इस पूरी व्यवस्था के प्रति नाराजगी और विरोध प्रकट करती हूं, जहां महिलाओं को धार्मिक प्रतिबद्धता के लिए रोका जा रहा है और उत्पीड़न हो रहा है. मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ पक्षपात को अपने मुताबिक बना लेना और एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना जहां उन्हें शिक्षा और हिजाब के बीच किसी एक को चुनना है या फिर उसे छोड़ना है, यह अन्याय से भरा है.'
दंगल फेम जायरा आगे लिखती हैं- एक्ट्रेस का कहना है कि ये बहुत दुखद है कि ये सब 'सशक्तिकरण के नाम पर' किया जा रहा है. अपनी पोस्ट में जायरा ने आगे लिखा, 'इन सब से अलग ये कहना कि यह सब सशक्तिकरण के नाम पर किया जा रहा है, तब तो और भी बुरा है, जब यह उसके बिल्कुल उलट है.'