Daler Mehndi Gets Bail: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सिंगर को ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी जिससे कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है और सिंगर को जमानत दे दी है. सिंगर की वकील सुमनजीत कौर ने बताया कि कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सस्पेंड कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक 14 जुलाई को दलेर मेहंदी को गिरफ्तार किया गया था. जहां पटियाला कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. लेकिन उस आदेश के बाद ही सिंगर ने जमानत के लिए हाई कोर्ट में दायर की थी. जिसे लेकर अब ये फैसला सुनाया गया है.
बॉलीवुड को कई हिट गाने देने वाले दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) के खिलाफ साल 2003 में कबूतरबाजी के आरोप में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में दलेर मेंहदी को 2018 में दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. दलेर मेंहदी पर आरोप था कि वह भाई शमशेर के साथ मिलकर अवैध इमिग्रेशन ग्रुप चलाते थे. इसके जरिए वह साल 1998 से 1999 के बीच 10 लोगों को विदेश ले गए और वहीं छोड़ आए.
ये भी देखें: Koffee With Karan 7: शाहरुख खान की वाइफ Gauri Khan बनेंगी करण की मेहमान, इन लोगों के साथ होंगी शामिल