पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba)16 अप्रैल को दिल्ली में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल (Priya Beniwa) के साथ शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सिंगर ने भी अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
मिलिंद अपनी शादी में गोल्डन कलर की शेरवानी पहने नजर आए, वहीं प्रिया कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कपल ने बड़े ही शाही अंदाज में शादी की सारी रस्में कीं. तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
कपल की शादी में भूषण कुमार, मीका, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला सहित कई हस्तियां शामिल हुई थीं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.
ये भी देखें : Jayeshbhai Jordaar का पोस्टर आया सामने, Ranveer ने पूछा लड़का होगा या लड़की?
शादी की रस्में 11 अप्रैल को सगन सेरेमनी से शुरू हुई थीं. 13 अप्रैल को कपल ने दोस्तों और परिवार के साथ कॉकटेल पार्टी की थी, 15 अप्रैल को प्रिया की मेहंदी सेरेमनी थी और 16 को उनकी शादी हुई. बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.