शान मुखर्जी (Shaan Mukherji)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इवेंट का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सिंगर ने केके (KK) की याद में उनका सॉन्ग 'प्यार के पल' (Pyaar Ke Pal) गाया. इवेंट में शान ने केके को याद करके उनके एवरग्रीन सॉन्ग गाकर शाम की शुरुआत की.
इस गाने के दौरान बैकग्राउंड में लगी स्क्रीन पर केके और शान की कई फोटोज स्लाइड होती हुई नजर आ रही है. जिसमें शान और केके की दोस्ती कमाल की दिख रही है. ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'Kakes (केके) को याद करते हुए. पता नहीं क्यों, लेकिन मैं उसे यही कहता हूं. Kakes'.
मशहूर सिंगर केके का 31 मई को कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के दौरान तबियत बिगड़ने से निधन हो गया था. शान और केके लंबे वक्त तक अच्छे दोस्त रहे है. केके के निधन की खबर सुनकर शान बेहद दुखी हुए थे.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 2 के इस गाने में साथ दिखे विद्या और कार्तिक, 'आमी जे तोमार' का एडिट वीडियो वायरल