Kartik Aaryan Vidya Balan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कार्तिक फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान तांडव डांस सीक्वेंस से अपने प्रशंसकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं.
हाल ही में कार्तिक ने फिल्म के हिट ट्रेक 'आमी जे तोमार' (Amije Tomar’) का एक फेन मेड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें कार्तिक आर्यन पहली भूल भुलैया की स्टार एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ 'आमी जे तोमार' सान्ग पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'इस गाने को परफॉर्म करना बेहद मुश्किल था. उम्मीद है कि मैं विद्या बालन मैम के जैसा जादू करने में कामयाब हो पाया.' कार्तिक और विद्या की ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस को दोनों की जुगलबंदी काफी पसंद आ रही है.
ये भी देखें : Anusha Dandekar ने गोद नहीं ली है बेटी, पोस्ट वायरल होने के बाद बेबी गर्ल की असली मां से मिलवाया
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास 'शहजादा', 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेडी' जैसी फिल्में हैं. साथ ही वो साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.