स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गई. लता दीदी के जाने के बाद बहन आशा भोसले (Asha Bhosle) उन्हें बेहद मिस कर रही हैं. आशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लता जी के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया. इस फोटो में दोनों बहनें एक साथ बैठी नजर आ रही हैं.
फोटो को शेयर करते हुए आशा भोसले ने कैप्शन में लिखा- बचपन के दिन भी क्या दिन थे. दीदी और मैं. दोनों बहनों की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही आशा ताई को स्ट्रोंग रहने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें | पंचतत्व में विलीन हुईं 'सुरों की देवी' Lata Mangeshkar, PM मोदी समेत श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये दिग्गज
6 फरवरी की सुबह लता मंगेशकर का निधन हो गया. 8 जनवरी 2021 को कोरोना होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक निमोनिया और कोरोना के बाद मल्टिपल ऑर्गन फेल्यिर के कारण लता जी का निधन हुआ. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
रविवार को लता दीदी को अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर महाराष्ट्र के सीएम समेत कई नेता पहुंचे. इसके अलावा शाहरुख खान से लेकर सचिन तेंदुलकर तक कई दिग्गज हस्तियों ने लता दी को श्रद्धांजलि दी.