सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस बार अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं है. अमृता सिंह (Amrita singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' (Keadarnath) से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इंडस्ट्री में सारा की चुलबुली अदाओं और उनके ड्रेसिंग सेंस को काफी पसंद किया जाता है. सारा को एक्टिंग के आलावा घूमना बहुत पसंद है इसलिए एक्ट्रेस काम से फुरसत पाते ही आउटिंग पर निकल पड़ती हैं.
सारा को नई-नई जगह एक्स्प्लोर करना काफी पसंद है. वो अक्सर अपनी फॅमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाती है. तो आइये इस बर्थडे दिखाते है सारा की कुछ वेकेशन मोमेंट्स.
इटली में सारा का चिल आउट
हाल ही में सारा अपनी मां अमृता और अपनी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी के साथ इटली में वेकेशन मनाती नजर आईं. सारा ने अमृता के साथ एक सनसेट का फोटो शेयर किया. इसके आलावा सारा ने कई तस्वीरें इस वेकेशन की शेयर की है. फोटोज में एक्ट्रेस ने ग्रीन क्रॉप टॉप और पिंक कलर का शॉर्ट्स कैरी किए हुए नजर आ रही हैं.
लंदन में सारा का फैमिली वेकेशन
इससे पहले सारा अपनी भाइयों और पिता सैफ अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना कर लौटीं. इसकी तस्वीरें सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. जिनमें इब्राहीमऔर करीना कपूर के छोटे नवाब जेह भी नजर आए थे. सारा ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था,'कीपिंग अप विथ द पटौदी'
तुर्की में सारा का सैर-सपाटा
फॅमिली ट्रिप के आलावा एक नजर डालते है सारा की तुर्की वेकेशन पर जहां एक्ट्रेस अपने दोस्तों संग वहां पहुंची थी. जहां उन्होंने अपने करीबी दोस्त पार्थ मंगला, तान्या घावरी और रोहन श्रेष्ठ के साथ खूब इंजॉय किया. एक तस्वीर में सारा बोस्पोरुस स्थित नीली मस्जिद में खड़ी नजर आ रही हैं. मस्जिद में सारा को पिंक आउटफिट में दुपट्टा ओढे देखा गया था.
सारा बनीं कश्मीर की कली
इसी साल के मई में सारा ने कश्मीर की वादियों का खूब लुत्फ उठाया था. उन्होंने कश्मीर में ट्रैकिंग भी की. सोशल मीडिया पर अपनी कश्मीर की तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'कश्मीर की कली इज बैक योर गली नाउ ट्रैकिंग पर मैं चली'.
इससे पहले सारा ने फरवरी 2022 में कश्मीर के गुलमर्ग में स्नोफॉल इंजॉय किया था. उन्होंने अपने भाई इम्ब्राहीम के साथ इंस्टा अकॉउंट पर तस्वीरें शेयर की थीं.
सारा ने किए महाकालेश्वर के दर्शन
सारा धार्मिक स्थलों की तरफ काफी रुची रखती है. एक्ट्रेस इस साल महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंची थीं. सारा ने यहां से जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो महाकाल के नाम का एक स्टाल ओढ़े खड़ी हैं. तो वहीं फेस पर मास्क लगाया हुआ है. इस दौरान उनकी मां अमृता उनके साथ नजर आईं थी. दोनों मंदिर से थोड़ी दूर पानी के सरोवर के किनार बैठी हैं सारा ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन लिखा,'मां और महाकाल.
ये भी देखें: Laal Singh Chaddha और Raksha Bandhan पर क्या है यूजर्स की राय, देखिए ट्विटर रिव्यू