पॉपुलर हुई साउथ कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' (Squid Game) के दूसरे सीजन की घोषणा करने के बाद अब नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 'स्क्विड गेम' की तर्ज पर एक रियलिटी शो का ऐलान किया है. इस शो का नाम 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' (Squid Game: The Challenge ) होगा, जिसे जीतने वाले को एक बहुत बड़ा इनाम दिया जाएगा.
यह शो लगभग 'स्क्विड गेम' (Squid Game) की तरह ही होगा. इस शो को जीतने वाले को 4.56 मिलियन डॉलर यानी लगभग 35.56 करोड़ रुपए विनिंग प्राइस दिया जाएगा. किसी भी रियलिटी शो के इतिहास में एकमुश्त नकद इनाम की यह सबसे बड़ी पेशकश होगी. इस शो में दुनियाभर से सबसे ज्यादा 456 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में 10 एपिसोड्स होंगे.
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. वीडियो में 'रेड लाइट, ग्रीन लाइट' वाली गुड़िया को मास्क पहने लोगों साथ देखा जा सकता है. साथ ही एक बड़े से बाउल में जमा पैसे भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-'आपका नंबर क्या होगा? शो के लिए अभी रजिस्टर करें.'
सोमवार को के दूसरे सीजन का ऐलान किया गया था. 'स्क्विड गेम' के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यसूर ने कहा कि 'हमें दुनिया भर के प्रशंसकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिला. हमारे शो को देखने और प्यार करने के लिए धन्यवाद. और अब, गी-हुन वापस आ गया है. फ्रंट मैन लौट रहा है. सीजन 2 आ रहा है.'
ये भी देखें : Brahmastra के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैंस ने बताया 'ब्लॉकबस्टर'