सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी मिलते ही बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उनको बधाइयां दे रहे है.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुबारकबाद देते हुए सोनम के मां बनने की जानकारी दी. साथ ही अनिल कपूर और सुनीता को हैशटैग के साथ मुबारकबाद दी है.
जब से एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी, तब से फैंस बहुत एक्साइटेड थे और सोनम को ब्लेसिंग्स दे रहे थे. वहीं सोनम कई बार इस बात का खुलासा भी कर चुकी हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय किया.
पति आनंद के साथ बेबीमून पर जाने से लेकर प्रेग्नेंसी के फैशन को फ्लॉन्ट करने तक की जानकारी दी थी. यह पल वास्तव में कपूर परिवार और आहूजा परिवार के लिए खुशी का पल है. पहले बच्चे का स्वागत करने वाले इस कपल ने मार्च में प्रेंग्नेंसी की खबर दी थी.
ये भी पढ़े: Diljit Dosanjh की फिल्म 'Jogi' का हुआ टीज़र आउट, 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज