बाॉलीवुड एक्ट्रेस और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मां बनने वाली हैं. इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में सोनम ने मिरर सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में एक्ट्रेस काले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहने और बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आ रही हैं.
तस्वीर में सोनम स्लीवलेस ड्रेस के साथ स्नीकर्स कैरी किए हैं साथ ही अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है. उनकी इस तस्वीर पर पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) प्यार लुटाते नजर आए. सोनम अक्सर अपने मेटरनिटी अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
अप्रैल में एक्ट्रेस ने एक फोटोशूट कराया था, जिसमें उनको काले रंग का कफ्तान पहने देखा गया था. इससे पहले मार्च में सोनम मुंबई में अपने स्टोर के उद्घाटन के दौरान नीले रंग के ब्लेजर में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने 21 मार्च को अपने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
ये भी देखें :Laal Singh Chaddha: नागा चैतन्य ने शेयर किया Aamir Khan संग काम करने का एक्सपीरियंस, कही ये बात