सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद अहुजा (Anand Ahuja) के बर्थडे पर उनकी वाइफ सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने इंस्टग्राम पर आनंद संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटो में दोंनो पोज देते नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक फोटो में आनंद फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं.
फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैंने जिंदगी में जरूर कुछ अच्छा किया होगा, जो मुझे इतना सारा प्यार मिल रहा है. आपके मुकाबले न कोई है और न होगा. हैप्पी बर्थडे मेरे बास्केटबॉल के दीवाने और सोलमेट.' सोनम ने आनंद को बर्थडे विश के साथ पिता बनने की भी ढेर सारी बधाइयां दी.
वहीं आनंद ने सोनम के पोस्ट पर रिप्लाई किया, आपको पता है आप मेरी प्रेरणा हो, सीखते रहने के लिए और आगे बढ़ने की वजह हो.
सोनम की इस पोस्ट पर आनंद को भूमि पेडनेकर, फराह खान और अनुपम खेर जैसे कई सितारों ने कमेंट कर बर्थडे विश किया.
सोनम कपूर और आनंद अहुजा जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोंनो साल 2018 में
शादी के बंधन में बंध गए.
ये भी देखें : Luv Ranjan के सेट पर लगी भीषण आग, चारों ओर छाया धुआं