फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए एपिसोड में सोनम कपूर (Sonam Kapoor)और अर्जुन कपूर बतौर मेहमान नजर आएंगे. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें सोनम अपने कजिन अर्जुन के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. प्रोमो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की क्यूट जोड़ी फैंस को खूब हंसने और गुदगुदाने वाली है.
शो में करण दोनों का स्वागत भी अलग अंदाज में करते हैं. करण कहते हैं वेलकम S.A.M...इस पर फौरन सोनम कपूर कहती हैं आखिर ये एम कौन हैं? इसे सुन अर्जुन कपूर ब्लश करने लगते हैं. फिर तीनों मिलकर M यानी मलाइका (Malaika Arora) का जिक्र करते हैं.
प्रोमो में अर्जुन कहते हैं कि सोनम कभी भी किसी की तारीफ नहीं करती हैं लेकिन खुद की हमेशा प्रशंसा में डूबी रहती हैं. प्रोमो में सोनम भी भाई अर्जुन की टांग खींचती नजर आ रही हैं.
करण का ये शो गुरुवार को रात 12 बजे Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगा. इससे पहले एपिसोड में करीन कपूर खान और आमिर खान शो में नजर आए थे. शो में अब तक रणवीर सिंह-आलिया भट्ट, अक्षय कुमार-सामंथा रुथ प्रभू, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आ चुके हैं.
ये भी देखें : Ranveer Singh के फोटो शूट पर नहीं थम रहा विवाद, अब उठी मैगजीन की सारी कॉपी जब्त किए जाने की मांग