सोनी राजदान (Soni Razdan) ने बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. फोटो में देखकर कर ऐसा लग रहा है जैसे तीनों साथ लंच पर आए है.
फोटो के कैप्शन में मां सोनी ने लिखा,'हेलो देयर. तो वही आलिया ने कमेंट किया, हेलो मॉमी'. फोटो में तीनो बेहद प्यारी स्माइल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
इस फोटो को देख कर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहें है.वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra)में नजर आएंगी. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है. जिसमें वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.
बात करें सोनी की तो उनको हाल ही में ओटीटी प्लैटफार्म नेटफ्लिक्स की टीवी सीरीज 'कॉल माई एजेंट' (Call My Agent)में आयुष मेहरा (Ayush Mehra), रजत कपूर (Rajat Kapoor) , अहाना कुमरा (Aahana Kumra) जैस स्टार के साथ देखा गया था.
ये भी देखें : Brahmastra: Ranbir Kapoor और Alia Bhatt को मिला चिरंजीवी का साथ, 'ब्रह्मास्त्र' का बने अहम हिस्सा?