आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)ने जब से पेरेंट्स बनने की खबर शेयर की है तब से कपल को शभकामनाएं मिल रही हैं.
फिल्म मेकर करण जौहर आलिया के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. करण ने कपल की शादी के दिन की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की और कहा कि वो वास्तव में दोनों के लिए 'एक्साइटेड' हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरा बच्चा मां बनने जा रहा है.'
आलिया की मां सोनी राजदान ने एक्ट्रेस की पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि यह 'अब तक की सबसे अच्छी खबर है, हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.'
रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणबीर और आलिया की एक तस्वीर शेयर की, फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-'मेरे बेबी के बेबी आने वाला है.'
वहीं जैसे ही नीतू कपूर अपनी वैनिटी से बाहर आईं, पैपराज़ी ने नीतू कपूर को दादी बनने पर बधाई दी.एक्ट्रेस ने उनकी शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, आलिया के पिता महेश भट्ट ने इस खबर पर खुशी जताते हुए कहा कि वो कपल के लिए काफी खुश हैं और उन्हें अब अपनी जिंदगी में नाना बनने की सबसे अहम भूमिका निभाने के लिए तैयारी करनी है. उन्होंने कहा, 'ये एकशानदार शुरुआत होने जा रही है.'
'ऐ दिल है मुश्किल' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्मों में रणबीर के साथ काम कर चुकीं अनुष्का शर्मा ने कपल का पेरेंट्स क्लब में स्वागत किया.
भूमि पेडनेकर ने भी दोनों को बधाई दी और कहा कि यह खबर 'दिल को छू लेने वाली' है.
आलिया के बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन और आकांक्षा रंजन कपूर ने भी आलिया भट्ट की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कर दोनों को शुभकामनाएं दीं.
14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी में परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए थे.
ये भी देखें : Alia Bhatt Pregnant: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बनने वाले हैं पेरेंट्स, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी खुशखबरी