MTV के सबसे चर्चित शो 'रोडीज'(Roadies) को अब सोनू सूद(Sonu Sood)होस्ट करेंगे. सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रोडीज का जिक्र किया है. वो पंजाब के मोगा में हैं जो कि सोनू का होमटाउन है. वो एक गुमटीनुमा दुकान पर हैं और समोसा खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनू कहते हैं कि 'मैं रोडीज का नया सीजन होस्ट करने वाला हूं तो मैं बहुत एक्साइटेड हूं' इस साल देश के सबसे बेस्ट रोडीज होने वाले हैं इस सीजन के अंदर, साउथ अफ्रीका में होने वाला है शो, क्या पता वहां चाट समोसा हो या नहीं ऐसे में इसे खा लेना चाहिए'.
ये भी देखें:Parineeti Chopra ने फिर से दिखाया अपना सिंगिग टैलेंट, रिकॉर्ड किया ये सुपरहिट गाना
वीडियो के साथ सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, 'रोडीज' के साथ मेरे जीवन में एक नया रोमांच शुरू होने वाला है. ये यात्रा अलग तरह की होने वाली है'.
रोडीज के अगले सीजन की शूटिंग जल्द शुरु होने वाली है. एक्टर और वीजे रणविजय सिंह ने एमटीवी रोडीज को अलविदा कह दिया है. वो 18 साल तक शो का हिस्सा रहे.