म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला( Sidhu Moose wala ) के ट्रैक 'जांदी वार' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. इस गाने में सिद्धू के साथ सिंगर अफसाना खान भी नजर आएंगी. दोनों सिंगर ने जुलाई 2021 में चंडीगढ़ में ये गाना रिकॉर्ड किया था.
सलीम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ' सिद्धू के साथ हमारा गाना 2 सितंबर, 2022 को रिलीज़ हो रहा है. 'जांदी वार' टाइटल वाला यह गाना सिद्धू को एक श्रद्धांजलि है और उनकी प्यार भरी याद में है. इसकी कमाई का एक हिस्सा सिद्धू के परिवार को जाएगा. इसमें @sidhu_moosewala और @itsafsanakhan शामिल हैं, आप @kalakaar_io पर कर इस गाने के एक हिस्से के मालिक हो सकते हैं."
सलीम ने वीडियो में उस समय को याद करते हुए बताया कि जब वह अफसाना खान के माध्यम से सिद्धू से मिले और उन्होंने उनके साथ काम करने का फैसला क्यों किया.
गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला को 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले में बेरहमी से गोली मार दी गई थी. चौंकाने वाली घटना पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में कमी करने के एक दिन बाद हुई.
ये भी देखें: Bollywood vs South films पर अनुपम खेर ने कहा- साउथ वाले कहानियां और हम 'स्टार्स बेच' रहे हैं