बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) और सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंगलवार को अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'Goodbye' का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर लांच के दौरान बिग बी विडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए जुड़े थे.
रश्मिका मंदाना और सुनील ग्रोवर आसपास खड़े थे और अमिताभ बच्चन एक बड़ी सी स्क्रीन पर नजर आ रहे थे. अमिताभ बच्चन को देखकर सुनील ग्रोवर स्क्रीन के पास गए और स्क्रीन के जरिए ही बिग बी के चरण स्पर्श किए. अमिताभ बच्चन ने भी पलटकर सुनील ग्रोवर के पैर छुए और इसके बाद तो जैसे सिलसिला ही शुरू हो गया.
अमिताभ बच्चन ने सुनील ग्रोवर से कहा कि 'चरण स्पर्श कर रहा हूं सुनील, दोबारा एक बार फिर, लो एक बार फिर,घबराइए मत. साथ ही महानायक ने कहा, 'वह उन्हें छोड़ेंगे नहीं.' बिग बी और सुनील में पैर छूने का कॉम्पटीशन चलता रहा.
दोनों थोड़ी देर तक वर्चुअल अंदाज में एक-दूसरे के पैर छूते रहे और फिर सुनील ग्रोवर ये सिलसिला नहीं रुकता देखकर खुद ही पीछे हट गए. ये मजेदार वीडयो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
'Goodbye' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म को डायरेक्टर विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
ये भी देखें: Justin Bieber का भारत दौरा हो सकता है कैंसिल?, सिंगर की तबीयत बिगड़ने के बाद लगाए जा रहे हैं कयास