एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने 'गदर 2' (Gadar 2)' के सेट पर खूब होली का हुंड़दंग मचाया. सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में सनी का होली खेलने का अंदाज खूब सुपरहिट हो रहा है. वीडियो में फिल्म के एक्टर सनी देओल फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा को रंग लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सनी एक्टर उत्कर्ष शर्मा के साथ जमकर होली खेलते हुए नजर आ रहे है.
सनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी. वहीं अनिल शर्मा ने गदर 2 (Gadar 2) के सेट से होली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'कुछ लम्हे कुछ पल हमेशा रह जाते हैं और जीवन में रंग बिखेरते हैं. ये वही लम्हा है वही रंग हैं, जो हमेशा रहेंगे. तारा सिंह और जीते के संग रंगीन रंगो में रंगे लम्हे. गदर 2 की टीम की तरफ से आप सबको होली की बधाइयां.'
ये भी देखें : करण जौहर की पार्टी में Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने लूट ली महफिल, खूब हो रही है कपल की तारीफ
'गदर 2' की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है. फिल्म में तारा सिंह और सकीना की वापसी हो रही है. फिल्म में एक्शन का अलग ही लेवल नजर आएगा. सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर' 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट रही थी.