भारतीय सिनेमा में खास पहचान रखने वाले एक्टर सूर्या (Suriya) को फिल्म जगत में 25 साल पूरे हो गए हैं. सूर्या ने 1997 में आई 'नेरुक्कू ने' (Nerukku Ner) से डेब्यू किया था और अब तक वो 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस खास मौके पर जय भीम एक्टर ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.
ट्विटर पर सूर्या ने लिखा- 'सच में सुंदर और blessed 25 साल...सपने देखें और विश्वास करें ..!आपका सूर्या. '2 दशकों के करियर में, सूर्या ने कई यादगार और ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में दी हैं और दुनिया भर में उनके फैंस हैं.
लवर बॉय हो, आर्मी ऑफिसर हो या मास हीरो सूर्या हर किरदार में परफेक्ट नजर आते हैं. मनिरत्नम की फिल्म से अपने सफर की शुरुआत करने के बाद से सूर्या हर बर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सूर्या, बाला की के अनटाइटल्ड वेंचर 'सूर्या41' में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास निर्माता वेत्रिमारन की 'जल्लीकट्टू' भी है.
ये भी देखें : Goodbye Trailer: Amitabh Bachchan संग दिखी रश्मिका मंदाना की खट्टी- मीठी नोंकझोंक