विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘अतरंगी रे’ की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया. विक्की ने फिल्म के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘कितनी प्यारी फिल्म है, मजा आ गया. सारा अली खान ने अपने मुश्किल किरदार को कितने शानदार तरीके से निभाया है. धनुष तो बिल्कुल जीनियस हैं. अक्षय कुमार ने गर्दा उड़ा दिए. आनंद एल राय मुझे अपनी अगली फिल्म में कास्ट करें सर, प्लीज!’
विक्की कौशल के इस तारीफ भरे पोस्ट पर फिल्म डायरेक्ट ने उन्हें रिप्लाई किया.
आनंद एल राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा है,’थैंक्यू मेरे भाई. और तू कास्ट नहीं होगा, तू जब भी होगा कहानी होगा.’ विक्की कौशल ने उनकी स्टोरी को रिपोस्ट किया है.
ये भी देखें : Hina Khan का पूरा परिवार हुआ कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे एक्ट्रेस कर रही हैं परिवार की देखभाल
आनंद एल राय अपनी इस फिल्म की कामयाबी से बेहद खुश हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan), अभिनेता धनुष (Dhanush) और बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) 24 दिसंबर 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज हुई थी.
फिल्म को आलोचकों की तरफ से अच्छे रिव्यू मिले. साथ ही लोगों ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की.
बात विक्की कौशल के प्रोजेक्ट्स की करें तो वो 'सैम बहादुर', 'गोविंदा मेरा नाम', 'द इम्मॉर्टल अश्वथामा', 'तख़्त'और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आएंगे. वहीं सारा अली खान के साथ विकी एक फिल्म का शूट इंदौर में कर रहे हैं.