सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) की बेटी रिनी सेन(Renee Sen ) ने रविवार को अपने 23वें बर्थडे पर अपनी मां के साथ की एक फोटो शेयर की है. शेयर की गई फोटो में सुष्मिता ब्लैक ड्रेस में चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, वहीं रिनी सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी उनकी गोद में बैठी हुई हैं. मुस्कुराती हुई मां-बेटी की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होने अपनी मां के लिए एक प्यारा संदेश लिखा है.
रिनी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जन्मदिन पर आपार प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद ... इसका मतलब मेरे लिए दुनिया है ... बिना शर्त प्यार किया जाना भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. आज मैं जिस महिला के रूप में हूं, उसे आकार देने के लिए मां का शुक्रिया... मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं !! प्यार और अपार कृतज्ञता के साथ. 23 की होने पर अद्भुत महसूस कर रही हूं. उन सभी को धन्यवाद, जिनके साथ मैंने अपना बर्थडे बिताया. मेरे पास सबसे अच्छा बढता हुआ परिवार है.'
बता दें कि सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां हैं. बड़ी बेटी रिनी सेन और छोटी बेटी अलीशा है. सुष्मिता ने रिनी को 2000 में और अलीशा को 2010 में गोद लिया था.
बात वर्क फ्रंट की करें तो रिनी सेन ने वेब सीरीज 'सुट्टाबाजी' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके निर्देशक कबीर खुराना थे.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने गीतकार Javed Akhtar को 'कम्युनिस्ट' कहा, लगान में उनके काम के लिए प्रशंसा की