एक्ट्रेस Swara Bhaskar इन दिनों अपनी नई फिल्म 'जहां चार यार' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इस बीच फिल्मों के बॉयकाट को लेकर स्वरा ने 'जूम' को दिए इंटरव्यू में अपनी राय रखी.
स्वरा ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि बॉयकॉड के ट्रेंड्स बिजनेस को कितना प्रभावित करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की दुखद आत्महत्या के बाद आलिया ( Alia Bhatt) को सोशल मीडिया पर बहुत नेगेटिविटी मिली थी, जो निश्चित रूप से गलत था. जिस तरह का बहुत सारे बॉलीवुड ए-लिस्टर्स के बारे में आरोप लगाए जा रहे थे. उस समय, 'सड़क 2' रिलीज़ हुई थी, इसे बहुत सारे बॉयकॉट कॉल और निगेटिव प्रमोशन किया गया था.
स्वरा ने आगे बताया, 'जब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज़ हुई, एक बार फिर उसी तरह नेपोटिज़्म का माहौल बनना शुरू हुआ था. बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में बात करके बायकॉट की बात कही गई थी, लेकिन लोगों ने इस फिल्म को देखा और इसे पसंद किया.'
स्वरा ने आगे कहा कि 'यह बायकॉट का ट्रेंड बहुत बढ़ता जा रहा है, लोगों का छोटा सा ग्रुप है जो एक निश्चित एजेंडे से ऑपरेट होते हैं. ये लोग नफरत करने वाले लोग हैं, वे बॉलीवुड से नफरत करते हैं, वे बॉलीवुड को खत्म करना चाहते हैं, और बॉलीवुड के बारे में दुर्भावनापूर्ण बकवास फैला रहे हैं और मुझे लगता है कि बॉयकाट का ट्रेंड चवाने के वे लोग पैसे लेते हैं. हमने यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि इनमें से ज्यादातर पेड ट्रेंड हैं. ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने सुशांत की ट्रेजेडी का इस्तेमाल अपने निजी एजेंडे और फायदे के लिए किया.'
ये भी देखें : Aamir Khan प्रोडक्शन अकाउंट से माफी का वीडियो आया सामने, कहा- 'मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं.'