तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मिठू' (Shabaash Mithu) का प्रमोशन में बिजी हैं. कहा जा रहा है कि वो एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं जिसमें सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लीड रोल में होंगी. हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने 'धक धक' (Dhak Dhak) के साथ एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपने सफर की शरुआत करने पर बात की और सामंथा के स्टारर फिल्म बनाने की बात भी कही.
तापसी ने कहा कि 'कुछ ऐसा है जिस पर हम साथ काम कर रहे हैं. हम जल्द ही इसका ऐलान करेंगे कि यह क्या है. लेकिन हां, हम एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.मैं इसे प्रोड्यूस करूंगी.'
एक्ट्रेस से जब सवाल किया गया कि क्या वो भी फिल्म में अभिनय करेंगी, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर उनके लिए कोई भूमिका हुई तो वो जरूर करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रोजेक्ट को लेकर उन्हें 'अलग तरह का एक्साइटमेंट' है.
15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'शाबाश मिठू' के अलावा, तापसी- रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और संजना सांघी अभिनीत 'धक धक' को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. उनके पास 'ब्लर' और 'वो लड़की है कहां' जैसी फिल्में भी पाइप लाइन में हैं.
ये भी देखें : Tarun Majumdar Death: मशहूर बांग्ला निर्देशक तरुण मजूमदार का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस