तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' (Dobaaraa) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इवेंट में हुई पैपाराजी संग बहस पर अब तापसी ने सफाई दी है.
एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा- ''मेरे पेरेंट्स ने भी मुझे कभी इस टोन में नहीं डांटा है. मुझे नहीं पता मैं कैसे आपको ये बताऊं. मुझे एक शेड्यूल दिया गया था, मैं उसे फॉलो कर रही थी. मैं क्यों किसी से उस तरह की बात सुनूं, जैसे मैंने कोई क्राइम किया हो. हम बेवकूफ नहीं हैं. हम इतने जाहिल नहीं हैं कि बिना किसी बात के अपना टेंपर लूज करें.'
तापसी ने आगे कहा कि मैं नहीं मानती कि मैंने कभी किसी की बेइज्जती की होगी. मैं शांत थी, स्माइल कर रही थी, जबकि वो शख्स मुझे बिल्कुल इज्जत नहीं दे रहा था. बड़े गंदे तरीके से मुझसे बात की. मैं कोई जवाब नहीं देना चाहती थी. मैंने हाथ जोड़े और मान लिया जो भी उसने कहा.'
दरअसल कुछ दिन पहले तापसी एक इवेंट के लिए जा रही थी जब पैपराजी ने उनसे रुक कर फोटोज क्लिक करने की डिमांड की. लेकिन तापसी रुकी नहीं, वो सीधा इवेंट में जाने लगी. तब एक फोटोग्राफर ने उनसे रूखा बर्ताव किया जिसपर तापसी ने भी उसे जवाब दिया. तापसी ने कहा- 'बस तुम ही लोग सही होते हो ना, बाकि सारे एक्टर्स तो हमेशा गलत होते हैं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो दोबारा के अलावा तापसी के पास जन गण मन, एलियन, ब्लर और वो लड़की है कहां जैसी फिल्में हैं. तापसी शाहरुख खान के साथ बिग बजट फिल्म डंकी में लीड रोल करती दिखेंगी.
ये भी देखें : Jacqueline Fernandez की बढ़ीं मुश्किलें!, ED ने 215 करोड़ रुपये ठगी केस में बनाया आरोपी