तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा (Loop Lapeta) नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. ये तापसी की चौथी फिल्म होगी, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म 4 फरवरी को रिलीज होगी. तापसी ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया.
ये भी देखें:Salman Khan की 'No entry 2' में नहीं होंगी डेजी शाह, तीन एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस !
ये फिल्म 1998 में आई जर्मन क्लासिक कल्ट फिल्म 'लोला रेन्नट' का हिंदी रीमेक है. इसमें तापसी के साथ ताहिर राज भसीन भी दिखाई देंगे. फिल्म लूप लपेटा एक एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर फिल्म है. इसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बचाने की कोशिश में जुटी है. इसकी वजह से अलग-अलग परिस्थितियां बनती हैं और हालात के इस जाल से दोनों कैसे निकलते हैं, इसी को फिल्म में दिलचस्प तरीके से दिखा गया है.