करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) इन दिनों सुर्खियों में है. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपनी नई फिल्मों के प्रमोशन के लिए करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' में शिरकत कर रहे हैं. लेकिन अब तक इस शो में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को नहीं देखा गया है.
तापसी इन दिनों अपनी फिल्म दोबारा (Dobaaraa) की रिलीज के लिए तैयार हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए जब मीडिया ने तापसी से 'कॉफी विद करण 7' में ना जाने पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने इस पर तंज करते हुए जवाब दिया.
तापसी ने कहा कि मेरी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि मुझे करण के शो में बुलाया जाए. सोशल मीडिया पर तापसी की यह बात वायरल हो गई है. फैंस का कहना है उन्होंने बिल्कुल सही बात कही है.
तापसी पन्नू जल्द ही अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दोबारा' में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी. 'दोबारा' के अलावा तापसी पन्नू, फिल्म 'डंकी' का भी हिस्सा हैं. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं.
ये भी देखें: Uunchai First Look: 'फ्रेंडशिप डे' पर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन संग पहाड़ चढ़ते आए नजर