बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2 ) की शूटिंग को पूरा कर लिया है. फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर रैपअप पार्टी की फोटो शेयर की है, जिसमें वो पूरी कास्ट और क्रू टीम के साथ सेलिब्रेशन करती हुई दिख रही हैं. तब्बू ने लिखा, ‘अंत भला तो सब भला. 'भूल भुलैया 2' बनाने का हमारा सफर आज समाप्त हो गया है.’
ये भी देखें:Kangana Ranaut ने Alia Bhatt की 'गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर कही ये बड़ी बात!
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. 'भूल भुलैया 2' साल 2007 में फिल्म अक्षय कुमार, विद्या बालन की फिल्म का सीक्वल है लेकिन इस फिल्म की कहानी 'भूल भुलैया' से बिल्कुल अलग है. ये फिल्म 20 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.