यामी गौतम (Yami Gautam) की सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा 'ए थर्सडे' (A Thursday) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में दिखाया जाता है कि एक कमरे में केक और खिलौने रखे हैं. कमरे में सब कुछ बिखरा हुआ है. बैकग्राउंड में कुछ बच्चों की आवाज आती है. इस आवाज के साथ यामी गौतम दिखाई देती हैं. यामी ने ब्लू डेनिम और शार्ट कुर्ता पहना है. टीजर को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है.
ये भी देखें:Anupam Kher की फिल्म 'The Kashmir Files' इस दिन देगी थिएटर में दस्तक
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसी घटना के बारे में है जहा पर एक टीचर ने 16 बच्चों को बंधी बना लिया था. अब कैसे उन बच्चों को बचाया जाता है, कैसे उस टीचर को पकड़ा जाता है. फिल्म की कहानी का प्लॉट यही है. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) रिलीज होगी. 'ए थर्सडे' का ट्रेलर 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.