Tejasswi Prakash Karan Kundrra Baarish Aayi Hai Song: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अकसर सुर्खियों में रहते हैं. अब उनका नया म्यूजिक वीडियो धमाल मचा रहा है. तेजस्वी और करण का नया गाना 'बारिश आई है' रिलीज होते ही फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
स्टेबिन बेन और श्रेया घोषाल ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. रोमांटिक ट्रैक को कुनाल वर्मा ने लिखा है जबकि जावेद-मोहसिन ने गाने को कंपोज किया है.
गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण ने लिखा- आओ, प्यार बरसाओ! एक बहुत ही खास ट्रैक, आशा है कि आप सभी इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने किया था. थोड़ा प्यार दिखाओ!
इन दिनों करण 'डांस दीवाने जूनियर्स' को होस्ट करते नजर रहे हैं. करण टीवी शोज के अलावा फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हाथ आजमा चुके हैं. वहीं तेजस्वी एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 6' में लीड रोल कर रही हैं.
ये भी देखें :Good Luck Jerry Trailer OUT: मासूम शक्ल के पीछे दिखा जाह्नवी कपूर का डेरिंग स्टाइल, दिखी कॉमेडी विद थ्रिल