B Praak Newborn Child Death: सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक (B Praak) और उनकी पत्नी मीरा अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइडेट थे. लेकिन इस वक्त वो बेहद दुखी वक्त से गुजर रहे हैं. बुधवार को मीरा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ घंटो बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी शेयर करते हुए प्राक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.
अपनी पोस्ट में सिंगर ने लिखा - मुझे काफी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे बच्चे का जन्म होते ही निधन हो गया है. इस वक्त हम पैरेंट्स के रूप में सबसे बुरे समय से गुजर रहे हैं. यह बहुत दर्द देने वाला है. हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ का उनकी मेहनत और एफर्ट्स के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हम अंदर से टूट गए हैं, आप सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें.
बी प्राक और मीरा ने अप्रैल 2022 में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी कि वे दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. इससे पहले कपल ने बेबी का स्वागत 2020 में किया था. दोनों को एक बेटा है जिसका नाम अदब है. बी प्राक ने मीरा बच्चन संग 4 अप्रैल 2019 में शादी की थी.
'रांझा', 'फिलहाल 2', 'मन भरया', 'बारिश की जाए' जैसे गानों से दिल मोह लेने वाले बी प्राक ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने से इंडस्ट्री में कदम रखा. उनका पहला गाना तेरी मिट्टी खूब पॉप्युलर हुआ.
ये भी देखें : 'Vikram' जल्द ही तोड़ेगी 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, जानिए फिल्म की कमाई से क्या करेंगे Kamal Haasan