कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' (Bahubali 2) का रिकॉर्ड तोड़ देगी. इसकी कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 322.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 11 दिनों में इंडिया में फिल्म की कमाई 220 करोड़ के पार पहुंच गई है.
रिपोर्ट की मानें तो, अकेले तमिलनाडु में फिल्म ने 10 दिन में 130 करोड़ रुपये की कमाई की है. कहा जा रहा है तमिलनाडु में फिल्म जल्द ही 'बाहुबली 2' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. यहां अब तक सबसे ज्यादा 155 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' के नाम है.
वहीं फिल्म की कामयाबी से एक्टर कमल हासन भी काफी खुश हैं एक इंटरव्यू के दौरान कमल हासन ने फिल्म से हुई कमाई को लेकर कहा कि उन्होंने फिल्म से जितने पैसे कमाए हैं उनसे वो अब अपने सारे लोन चुका सकते है.
एक्टर ने कहा कि 'मैं अपने पसंद के कंटेंट पर ही काम करूंगा. अपने लोन चुकाऊंगा, जी भर के खाऊंगा, परिवार और दोस्तो को जो दे सकता हूं वो दूंगा.'
कमल ने आगे कहा कि, अगर मेरे पास आगे कुछ नही बचा, तो मैं कहूंगा कि मेरे पास देने के लिए और कुछ नहीं है. मुझे किसी से पैसे लेकर दूसरों की मदद करने का नाटक नहीं करना है. मुझे कोई ग्रैंड टाइटल नहीं चाहिए. मैं सिर्फ एक अच्छा इंसान बनना चाहता हूं.'
बता दें कि 'विक्रम' (Vikram) 1986 में रिलीज हुई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है, जिसमें कमल हासन ही लीड रोल में थे. तीन जून को रिलीज हुई इस फिल्म में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), सूर्या (Surya), फहाद फासिल समेत साउथ के कई कलाकार नजर आए.
ये भी देखें : Brahmastra के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैंस ने बताया 'ब्लॉकबस्टर'