Pushpa Box Office Collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पुष्पा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से ये जानकारी दी गई है कि पुष्पा 2021 की भारत की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है.
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने पूरे देश में भारतीय बॉक्सऑफिस पर करीब 200 करोड़ की कमाई की है. साउथ में इसके कमाई के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इसने अब हिंदी बेल्ट के दर्शकों को भी रिझाना शुरू कर दिया है.
ये भी देखें | टीवी के 'महादेव' Mohit Raina ने की शादी, फैंस को दिया सरप्राइज
पुष्पा ने हिंदी में जहां दो हफ्तों में करीब 47 करोड़ का व्यवसाय किया था वहीं इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड के पहले दिन 3.50 करोड़ रुपए बटोरे और ये बता दिया कि उसकी कमाई आने वाले हफ्ते में और ज्यादा होने वाली है.
ये फिल्म अब तक हिंदी भाषा में 50.59 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ये कमाई इसलिए बड़ी है क्योंकि ये कम स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और अभी कोरोना की पाबंदी भी चल रही है.