शादी के बाद पति-पत्नी के तौर पर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की पहली झलक सामने आई है. 21 फरवरी, 2022 को मुंबई में अपनी शादी को रजिस्टर्ड करने के लिए पहुंचे फरहान और शिबानी ट्रडिशनल आउटफिट में काफी रॉयल दिखे.
उन्होंने मुंबई में अपने घर के बाहर पैपाराज़ी को खूब पोज दिए और मिठाइयां बांटी. इस दौरान शिबानी ने ब्लश पिंक एंब्रॉयडरी वाली साड़ी और हैवी-ज्वैलरी पहनी हुई थी और फरहान ने इसी तरह के रंग के सिल्क कुर्ता और जैकेट के साथ मैच में दिखे.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी, 2022 को खंडाला में फरहान के फार्महाउस में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली.
शादी के रजिस्ट्रेशन में फरहान कजिंस, फिल्म निर्माता फराह खान और उनके भाई साजिद शामिल हुए. दुल्हन की करीबी दोस्त एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी समारोह में शामिल हुईं.
ये भी देखें : Rashmika Mandana के साथ शादी की खबरों पर बोले विजय देवरकोंडा, एक्टर ने ट्वीट कर बताया सच
कहा जा रहा है बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए शादी का रिसेप्शन इस महीने के अंत में होगा. शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने 2018 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम आधिकारिक एनाउंस किया था.