जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म 'गुड लक जेरी' (Good Luck Jerry) का पहला गाना 'मोर-मोर' (Mor Mor) रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना खूब धमाल मचा रहा है. गाने में जान्हवी कपूर अपने बिहार वाली लड़की के अवतार से फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं.
'मोर मोर' गाने को दीदार कौर, गुरलेज अख्तर, विवेक हरिहरन और पराग छाबड़ाने ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक पराग छाबरा ने दिया है.
हाल ही में फिल्म 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो फैंस को काफी पसंद आया था. फिल्म में जान्हवी जया कुमारी के किरदार में नजर, जो बिहार की रहने वाली एक मासूम लड़की है. वो अपनी बीमार मां के इलाज के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
आनंद एल राय द्वारा निर्मित और सिद्धार्थ सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को पंकज मेहता ने लिखा है. गुड लक जैरी में दीपक डोबरियाल, नीरज सूद, मीता वशिष्ठ भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म 29 जुलाई से Disney+ Hotstar स्टार पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Good Luck Jerry Trailer OUT: मासूम शक्ल के पीछे दिखा जाह्नवी कपूर का डेरिंग स्टाइल, दिखी कॉमेडी विद थ्रिल