साउथ एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) की अपकमिंग फिल्म 'गॉडफादर' (GodFather) से एक्टर का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो गया है.
टीजर में एक कार लोगों के बीच से गुजरती है. कार से चिरंजीवी राउडी अंदाज से उतरते नजर आ रहे हैं.
मोहन राजा द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में सलमान खान और नयनतारा, पुरी जगन्नाथ और सत्य देव भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल दशहरे पर रिलीज होगी.
'गॉडफादर' साल 2019 की मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसिफ़ेर' का तेलुगु रीमेक है, पृथ्वीराज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म में मोहनलाल मुख्य किरदार में थे.
चिरंजीवी को आखिरी बार कोरटाला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'आचार्य' में देखा गया था.
ये भी देखें : Ranveer Singh के लिए चेयरलीडर बनीं Deepika Padukone, US के एक इवेंट में कोंकणी बोलते दिखे एक्टर