द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की सुनामी लगातार जारी है. 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 13 दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म को सोशल मीडिया कैम्पेनिंग और माउथ पब्लिसिटी का काफी फायदा मिला है. 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत से करीब 17 गुना कमाई कर ली है. 'द कश्मीर फाइल्स' का बढ़ता कलेक्शन देखकर इसकी स्क्रीन संख्या में भी इजाफा किया गया है. शुरुआत में ये मूवी सिर्फ 650 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन अब इसकी स्क्रीन्स 4000 हो गई हैं.
ये भी देखें:साउथ की सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे Akshay Kumar, एक्ट्रेस का नाम भी फाइनल!
'द कश्मीर फाइल्स' लोगों को बेहद पसंद आ रही है. कश्मीर में हुई आतंकी घटना की रियल कहानी को देखने के लिए थिएटर्स में भीड़ उमड़ रही है. फिल्म का अगला टारगेट अब 300 करोड़ क्लब में शामिल होना है.