भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Baby Boy) के बाद देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी( Gurmeet Choudhary )भी अपने पहले बेबी के आने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. देबीना ने बेटी को जन्म दिया है. गुरमीत और देबिना दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के नन्हें हाथ के साथ एक वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक दोनों को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
एक्टर रोमांच मेहता ने बेबी गर्ल को हाथ में लेकर फोटो शेयर की है. साथ ही कैप्शन लिखा है, 'बधाई हो मेरे यारों देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी. मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं. यह बिलकुल परी जैसी है. एक बेटी का होना किसी दुआ से कम नहीं है.
ये भी देखें :RRR अब जल्द ही OTT पर होगी रिलीज, देखिए कब और कहां देखा पाएंगे ये फिल्म
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही देबीना का बेबी शावर सेलिब्रेट किया गया था। बेबी शावर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. गुरमीत और देबीना शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बने हैं. दोनों ने साल 2011 में शादी की थी.