बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) जल्द ही एक-साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आने वाले हैं. अक्षय और टाइगर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म में साथ दिखाई दे सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 'बड़े मियां,छोटे मियां' की तर्ज पर बनाया जाएगा. यही नहीं फिल्म का टाइटल भी यही रखा जा सकता है.
ये भी देखें: Tiger Shroff और Kriti Sanon स्टारर Ganapath: Part 1 का मोशन पोस्टर हुआ आउट
फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू की जाएगी. फिल्म का प्रोडक्शन वाशु भगनानी जैकी और दीपशिखा भगनानी करेंगे. इस फिल्म को 2023 में रिलीज किया जाएगा.
बता दें 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने डबल रोल निभाया था, जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया गया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.