संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon)एक कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 के दशक की ये सुपरहिट जोड़ी एक कॉमेडी फिल्म में आने की तैयारी में है, जिसे एक नए डायरेक्टर बनाने जा रहे हैं.
ये भी देखें:'Hunarbaaz Desh Ki Shaan' शो में भावुक हुए Karan Johar, पिता को याद कर रोने लगे
कुछ समय पहले रवीना टंडन ने संजय दत्त के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं जिसके बाद ही उन्हें इस फिल्म में कास्ट किए जाने का फैसला लिया गया. रवीना ने संजय दत्त के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर अपना फेवरेट एक्टर बताया. रिपोर्ट्स की मानें तो इन तस्वीरों को देखने के बाद मेकर्स ने संजय और रवीना से सम्पर्क किया. हालांकि, अभी दोनों ने फिल्म को ऑफिशली साइन नहीं किया है.
इस खबर के बाद फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. संजय दत्त और रवीना टंडन कन्नड़ एक्शन-ड्रामा फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF: Chapter 2)में जल्द ही नजर आने वाले है.