शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) स्टारर ‘जर्सी’ (Jersey) की रिलीज डेट को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. यानी फिल्म 14 अप्रैल के बजाय 22 अप्रैल को रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला मेकर्स ने ‘केजीएफः चैप्टर 2’ की वजह से लिया है. ‘केजीएफ 2’ भी 14 अप्रैल को रिलीज होनी है. जिसे लेकर लोगों के बीच पहले से ही काफी बज बना हुआ है. लेकिन अब जर्सी की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की एक और वजह सामने आई है.
ये भी देखें:Runway 34 Second Trailer: 'रनवे 34' का दूसरा ट्रेलर आउट, बचाने वाला ही बना अपराधी!
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक लेखक रजनीश जायसवाल ने ‘जर्सी’ के मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म की कहानी/स्क्रिप्ट उन्हीं की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.