Lock Upp Success Party: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो 'लॉक अप' (Lock Upp) के फिनाले के बाद बीती रात रविवार को शो के मेकर्स ने इसकी सक्सेस पार्टी काआयोजन किया. इस पार्टी में कंगना, एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शो के विनर रहे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के साथ ही साथ टीवी जगत के कई खास चेहरे देखे गए.
पार्टी में कंगना रनौत हाई थाई स्लिट ड्रेस में बेहद दिलकश लगीं. 'लॉक अप' की सफलता से खुश एकता कपूर और कंगना रनौत अलग ही अंदाज में नजर आईं. वहीं एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) भी नजर आए
लॉक अप सक्सेस बैश में ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में मुनव्वर फारुकी बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे. मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी घर ले जाने के साथ 20 लाख रुपये का प्राइज मनी भी जीता है.
पार्टी में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ पहुंचे. अपने ग्लैमरस अवतार में सिजलिंग लग रहे थे. पार्टी में दोनों एक साथ स्पॉट किए गए थे.
ये भी देखें : Priyanka Chopra और Nick Jonas ने पहली बार शेयर की बेटी मालती की तस्वीर, लिखा इमोश्नल नोट
एकता कपूर की अच्छी दोस्त और ऐक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassandani) भी सक्सेस पार्टी में पहुंचीं. पार्टी में एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' के स्टार धीरज धूपर भी नजर आए.