राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) स्टारर RRR की सफलता का जश्न मनाने आमिर खान, मकरंद देशपांडे, करण जौहर, अयान मुखर्जी, जॉनी लीवर, राखी सावंत और जावेद अख्तर समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची.
RRR की सक्सेस पार्टी में जूनियर एनटीआर और राम चरण छाए रहे और दोनों की सादगी ने सबका दिल जीत लिया. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी खास रोल में दिखीं. लेकिन दोनों ही स्टार्स RRR की सक्सेस पार्टी से गायब दिखे.
पार्टी में आमिर खान काफी मस्ती करते नजर आए इवेंट में उन्होंने फिल्म के साथ-साथ राजामौली की तारीफ की और कहा कि उन्हें इस फिल्म को देखने की तलब हो रही है. फिल्ममेकर करण जौहर भी RRR की सक्सेस पार्टी में पहुंचे और राजामौली संग पोज दिए.
ये भी देखें : सूट पहनकर खेत में डांस करती दिखीं Shehnaaz Gill, 'बोलीं मेरा पिंड, मेरे खेत'
फिल्म RRR की बात करें तो यह 25 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये जबकि इसके हिंदी वर्जन ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.