अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार वो 'गंगा राम चौधरी' बनकर वापस आए हैं. अभिषेक की फिल्म 'दसवीं' का टीजर जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है. 'दसवीं' 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें:Ranbir Kapoor के नए घर में दिवंगत पिता Rishi Kapoor के लिए होगा स्पेशल रूम, रखी जाएंगी खास चीजें
टीजर में अभिषेक बच्चन हरियाणवीं भाषा में कहते हैं कि 'ओहह अपराधियों ज्यादा शोर ना करियो अब से. मैं दसवीं की तैयारी कर रहा हूं'. उसके बाद वो रोड पर डांस करने लगते हैं. अभिषेक कहते हैं कि 'जेल से दसवीं करना है म्हारा राइट टू एजुकेशन'. इस फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम, निम्रत कौर समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.