अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक के बाद एक गुड न्यूज आ रही हैं. उनके हाथ में इस समय कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स हैं. अब खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की सुपरहिट फिल्म वेलकम (Welcome)का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो 'वेलकम 3' की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. फिल्म के तीसरे सीक्वल की शूटिंग अगले साल के दूसरे हाफ में शुरू होगी.
ये भी देखें:Akshay Kumar और Tiger Shroff की जोड़ी जल्द आएगी नजर, फिल्म का टाइटल सुन बढ़ गया फैंस का एक्साइटमेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर (Anil Kapoor), नाना पाटेकर (Nana Patekar)और परेश रावल (Paresh Rawal) इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे. मेकर्स फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट को रखने के बारे में प्लान कर रहे हैं. ये फिल्म एक एक्शन कॉमेडी होगी.
बता दें कि साल 2007 में फिल्म 'वेलकम' आई थी जिसके बाद 2015 में फिल्म का सीक्वल 'वेलकम बैक' आया. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.