अपने इंस्टग्राम पर सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद अदनान सामी (Adnan Sami) ने एक नया पोस्ट शेयर कर फैंस को खुश कर दिया .
दरअसल अदनान ने अपने नए गानें का टीजर शेयर किया है. टीजर में अदनान अलविदा कहते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में सिंगर ने लिखा, 'मेरे कहने का तरीका A…L…V…I…D…A !!'
बता दें कुछ दिनों पहले अदनान सामी ने अपने इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे. और एक पोस्ट शेयर कर फैंस को चौका दिया था. पोस्ट में सिर्फ अलविदा लिखा नजर आ रहा था.
लेकिन अब अदनान की नई पोस्ट को देख फैंस ने राहत की सांस ली हैं. सिंगर के पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सर आप भी डरा देते हो, मुझे लगा क्या हो गया, आप जाना जाना मत हमें छोड़ के लव यू'. वहीं एक यूजर ने लिखा, ' बहुत बहुत बढ़िया..... थैंक्यू सो मच सर'.
अदनान ने कुछ दिनों पहले मालदीव से अपनी फोटोज शेयर की थी. फोटो में सिंगर के फिटनेस को देख कर फैंस शॉक्ड हो गए थे.
अदनान सामी ने 'सुन जरा', 'शायद यही तो प्यार है', 'जान मेरी जा रही सनम', 'हम दीवाने' सहित कई सुपरहिट गाने गाए हैं. उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी देखें: Salman Khan ने मचाया Vikrant Rona के प्रमोशन में धमाल, करीब दो महीने बाद सार्वजनिक तौर पर दिखे एक्टर