उनसे प्यार करें, उनसे नफरत करें, लेकिन आप उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते. टीवी के रिमोट को छुपाने से लेकर अपने लिए बचाए गए केक के आखिरी टुकड़े को खाने तक, भाई-बहन लड़ते झगड़ते रहते हैं, लेकिन जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो आप उन्हें हमेशा चट्टान की तरह अपने साथ खड़े पाएंगे. हम आपके लिए लाए है पांच ऐसी फिल्में जिनमें आप भाई बहन का भरपूर प्यार देख सकते हैं.
सरबजीत
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है फिल्म 'सरबजीत' (Sarbjit) का. यह फिल्म पाकिस्तान की जेल में 22 साल तक बंद रहे सरबजीत सिंह और उनकी बहन दलबीर कौर की असल जिंदगी पर बेस्ड है. इस मूवी के जरिए दिखाया गया था कि एक बहन अपने भाई की जिंदगी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, यहां तक की वो अपनी और दूसरे मुल्क की सरकार से भी टकरा सकती है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन भाई-बहन के रोल में नजर आए थ. ओमंग कुमार की यह मूवी भाई-बहन के रिश्ते पर बनी सबसे इमोशनल मूवीज में से एक है जिसे ऐश्वर्या और रणदीप ने बेहद खूबसूरती के साथ निभाया.
दिल धड़कने दो
'दिल धड़कने दो' (Dil Dhadakne Do) मॉडर्न भाई-बहन की कहानी है जिसका किरदार निभाया है रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने. वक्त बदलने के साथ ही भाई-बहन का रिश्ता भी बदला है, अब भाई-बहन बहुत अच्छे दोस्त भी हुआ करते हैं और इसी बात को बखूबी बयां करती है फिल्म दिल धड़कने दो.
माई ब्रदर निखिल
फिल्म निर्माता ओनिर की 2005 में आई फिल्म 'माई ब्रदर निखिल' (My Brother Nikhil ) में संजय सूरी निखिल कपूर की भूमिका में हैं, जिनका जीवन एड्स से पीड़ित होने के बाद बदल जाता है. फिल्म में संजय की बहन अनामिका का किरदार निभाया है जूही चावला ने. बहन अनामिका भाई के मुश्किल सफर के दौरान उनके साथ खड़े होकर लड़ते हुए नजर आती हैं.
भाग मिल्खा भाग
2013 में आई डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की यह फिल्म (Bhaag Milkha Bhaag) इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बेस्ड थी. इसमें फरहान अख्तर और दिव्या दत्ता ने भाई और बहन का रोल प्ले किया था. दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने काफी पसंद किया.
जाने तू या जाने ना
भले ही यह एक रोमांटिक कॉमेडी थी लेकिन 'जाने तू या जाने ना' (Jaane Tu... Ya Jaane Na) में जेनेलिया डिसूजा के कैरेक्टर 'अदिति' और प्रतीक बब्बर के रोल 'अमित' के बीच भाई-बहन के रिश्ते को बहुत ही ईमानदारी से दिखाया गया है. वे लड़ते हैं और ज्यादातर समय एक-दूसरे की जिंदगी से दूर रहते हैं, बावजूद इसके बहन भाई के प्यार का बंधन बेहद खूबसूरत है. इस फिल्म ने दिखाया कि भाई-बहन को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को साबित करने के लिए किसी तरह के मोलभाव की जरूरत नहीं होती.
ये भी देखें : Sonam Kapoor के दिवाली बैश में Malaika और Arjun की ग्रैंड एंट्री, जान्हवी-अनन्या ने लगाया ग्लैमर का तड़का