2 मार्च 1990 को जन्में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड के यंग और जबरदस्त एक्टर में से एक हैं. टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती (Heropanti) से की थी. इस फिल्म ने टाइगर को रातों रात स्टार बना दिया. कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद आज टाइगर लाखों फैंस के दिलों में राज करते हैं. आएये आपको बताते हैं टाइगर से जुड़ी वो खास बातें जिन्हें शायद ही आप जानते हों.
ये भी देखें:Tiger Shroff और Mouni Roy का पंजाबी सॉन्ग Poori Gal Baat रिलीज, वीडियो में दिखी हॉट केमिस्ट्री
टाइगर का असली नाम 'जय हेमंत श्रॉफ' है, लेकिन उनके पिता जैकी श्रॉफ बचपन से उन्हें टाइगर के नाम से बुलाते थे. ऐसे में जब वो फिल्मों में आए तो उन्होंने खुद का नाम बदल कर टाइगर रख लिया.
एक्टिंग के साथ-साथ टाइगर फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो अकसर सोशल मीडिया पर फैंस को फिटनेस गोल्स देते दिखाई देते हैं. उन्होंने चार साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. कम ही लोग जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ ने ताइक्वॉन्डो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है.
टाइगर और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की दोस्ती बहुत काफी पुरानी हैं. दोनों फिल्म 'बागी' में एक साथ नजर आए थे. टाइगर और श्रद्धा दोनों बचपन के दोस्त हैं. इतना ही नहीं, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर क्लासमेट्स थे.
टाइगर को बचपन से ही डांस का शौक था. माइकल जैक्सन और ऋतिक रोशन टाइगर के डांस आइकॉन हैं, उनके डांस मूव्स में भी ये साफ दिखता है.
टाइगर श्रॉफ के लुक्स के बारे में हमेशा चर्चा होती है. दरअसल कम लोगों को ही पता है कि टाइगर की दादी और नानी दोनों भारतीय नहीं हैं. टाइगर की दादी यानी जैकी श्रॉफ की मां कजाकिस्तान की तुर्क महिला थी जबकि नानी यानी आयशा की मां बेल्जियम मूल की हैं.
टाइगर श्रॉफ को देखकर लगता है कि वो अपनी बॉडी फिट रखने के लिए नॉन-वेज जरूर खाते होंगे लेकिन बता दें कि वो नॉन-वेज बिलकुल भी नहीं खाते, वो शुद्ध शाकाहारी हैं.